Tuesday, January 4, 2022

कौन सा पक्षी है जो मुंह से भोजन और मल दोनों करता है | यहां जानें Aisa Konsa Pakshi h Jo Muh Se Bhojan aur Mal Dono Karta Hai

Views

कौन सा पक्षी है जो मुंह से भोजन और मल दोनों करता है : हमारे बीच में कई ऐसे जानवर हैं जिनके बारे में हम काफी कुछ नहीं जानते बस इतना ही जानते हैं कि इनको अंधेरों में रहना पसंद है और रात में खाने की कोशिश में बाहर निकलते हैं ! जी हां, चमगादड़ (Bat) के बारे में बात कर रहे हैं ! ये दुनिया से अलग रहने वालों पक्षियों में गिने जाते हैं !

चमगादड़ उड़ने वाले पक्षियों में से एक स्तनधारी जीव है, जो अपनी 1,000 से भी ज्यादा प्रजातियों के साथ स्तनधारियों के दूसरे सबसे बडे़ कुल को बनाने का काम करते हैं ! ये पूरी तरह से निशाचर होते हैं और पेड़ों की डाली या किसी भी अंधेरी गुफाओं के अंदर उल्टा लटके रहते हैं ! इतना ही नहीं इस पक्षी के आपके आस-पास होने का पता आपको तब तक नहीं चलता जब तक आप कोई आवाज करके इनको नींद जगा नहीं देते !

ये पक्षी अपने मुंह से भोजन और मल दोनों करता है | 

ये निशाचर ज्यादा तक पूराने किलों और खंडरों में आपको आराम से देखने को मिल जाएंगे और आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि ये निशाचर अपने मुंह से ही भोजन के साथ-साथ मल दोनों करता है ! इनको दो समूहों मे विभाजित किया जाता है ! पहला समूह फल खाने वाले बडे़ चमगादड़ों का होता है, जो देख कर और सूंघ कर अपने खाने की तलाश करते हैं, जबकि दूसरा समूह कीटों को खाने वाले छोटे चमगादड़ का होता है, जो आवाजों के द्वारा स्थिति को पहचान कर अपना भोजन की तलाश करते हैं !
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: