Friday, April 5, 2019

कड़वा सच: जिसमे इंसानियत नहीं उसके लिए क्या अच्छा और क्या बुरा, दिल छू लेने वाली बातें

Views


जिंदगी का बस एक सच्चा उसूल है,

जो तुम बातों के वापस तुम्हें भी हो।

वहीं मिलेगा फिर चाहे वह चीज चाहे

दौलत हो चाहे इज्जत हो चाहे प्यार हो,

चाहे नफरत हो या फिर चाहे धोखा हो।




मनुष्य कितना भी अच्छा- बुरा कर्म करके

अपने पास इकट्ठा कर ले लेकिन वक्त आने

पर वह सब उसे यहीं छोड़ कर जाना पड़ेगा,

फिर ना कोई मायूसी और ना कोई बहाना चलेगा।




ये वो दुनिया है साहब जहां वक्त खामखा बदनाम है,

जबकि सच्चाई है कि इस दुनिया में बदलते तो इंसान हैं।

यहां बोलने को तो कोई अपने मुंह से कुछ भी बोल जाता है,

जब वक्त आता है बोलने का तो ऐसे लगते हैं जैसे बेजुबान हैं।




प्रिय पाठक आपको यह प्रेरणादायक जीवन संबंधित पोस्ट कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में एक कमेंट करके जरूर बताएं


ध्यान दें कि

इस लेख में पोस्ट की गई किसी भी चीजों से किसी नाम या व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है यह केवल प्रेरणादायक और मनोरंजन मात्र है इसका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है

Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: